जोनेटा गांव में नील गाय को मारकर मांस निकाल लें गए शिकारी
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के ग्राम पंचायत नाथलवाडा के गांव जोनेटा में शुक्रवार रात्रि को अज्ञात शिकारी एक नील गाय को मारकर उसका मास निकाल ले गए।
नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि शनिवार को सुबह मुझे ग्रामीणों ने सूचना दी की जोनेटा गांव की जोहड़ के पास एक खेत में एक नील गाय मरी पड़ी हुई है। और उसकी खाल चीर कर मांस निकाला हुआ है। मैंने इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के फॉरेस्टर सोनू शर्मा, फॉरेस्टर जगदीश मीणा व वीट इंचार्ज हरीश तिवाड़ी मौके पर पहुंचे और खेत में मृत पड़ी नीलगाय का मौका मुआयना किया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने सकट पशु चिकित्सालय के डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता को मौके पर बुलाकर मृत पड़ी नीलगाय का पोस्टमार्टम करवाकर उसे जेसीबी की सहायता से खेत में दफना दिया गया। इधर वन विभाग के अधिकारीयों का कहना था कि मृत नीलगाय के संबंध में जांच की जा रही है। इस मौके पर वन सुरक्षा समिति जोनेटा के अध्यक्ष भागीरथ मीणा संदीप शर्मा विनोद सेन रिंकू सेन धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट