पति ने कराया अपनी पत्नी व सास सहित तीन लोगो के विरूद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) पुलिस कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी एक जनें की ओर से अपनी ही पत्नी, सास व एक अन्य पर धोखाधडी व षडयंत्र पूर्वक तरीके से दूसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कपूरा निवासी रामअवतार ने अदालती इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी नीतू पुत्री बृजेन्द्र गुर्जर के साथ करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे एक पुत्र भी हुआ है। उसकी पत्नी नीतू की मां शीला एक लालची किस्म की महिला है जो नीतू को बहला फुसलाकर प्रार्थी के घर से रूप्ए ऐंठती रहती है। इनका परिचित गोविदसिंह निवासी लक्खी नगला थाना बयाना महिलाओं की खरीद फरोख्त का कार्य करता है। जिसमें उसकी सास शीला सहयोग करती है। जो गत 22 मार्च को उसकी पत्नी नीतू को बहला फुसलाकर नगदी व जेवरातों सहित अपने साथ लिबा ले गए और षडयंत्रपूर्वक तरीके से नीतू की आर्य समाज मैरिज ट्रस्ट गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में आरोपी गोविंद की पत्नी बताते हुए शादी रजिस्टर्ड करवा दी। आधार कार्ड में भी हेराफेरी कर नाम बदलवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।