दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता बहनों को घर से बाहर निकाला
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) पुलिस कोतवाली बयाना में एक विवाहिता महिला की ओर से अपने पति व देवर सहित अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीडन और घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी पत्नी चंद्रभान निवासी गांव वीरमपुरा ने अदालती इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका व उसकी छोटी बहन लवली का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व हिन्दू रीतिरिवाज के के अनुसार गांव वीरमपुरा निवासी चंद्रभान व ब्रजेन्द्र पुत्र रामखिलाडी के साथ हुआ था। दहेज में उनकी मां की ओर से पर्याप्त सामान व नगदी आदि दी गई थी। किन्तु शादी के बाद सास दहेज में दो लाख रूप्ए व मोटरसाइकिल की डिमांड कर तंग परेशान करने लगे व मारपीट कर भूखे प्यासे भी रखते थे। मांग पूरी ना होने पर अब दोनों बहनों को घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।