अगर ब्रज के पर्वतों पर खनन नहीं रोका गया तो हर खान व हर गांव में महापड़ाव डालने की दी चेतावनी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गांव पसोपा में चल रहे है धरने के 71 वे दिन शनिवार को धरनार्थियों ने सभा कर वंहा मौजूद सैकड़ों ग्रामवासियों को संकल्प दिलवाया की यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक ब्रज का संपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र, पर्यावरण, प्राकृतिक संपदा एवं पौराणिक परंपरा संरक्षित नहीं हो जाती है ।
महंत शिवराम दास ने कहा कि सभी ग्रामवासी बड़े युद्ध के लिए तैयार रहे । सरकार के पास हमारे आंदोलन व मांग संबंधित सारी जानकारी पहुंच चुकी है, अगर सरकार इन पर्वतों व वन क्षेत्र का संरक्षण नहीं करती है तो हम स्वयं पहुंचकर सभी खाने बंद करेंगे ।हम हमारे बृज के पर्यावरण, पर्वतों, व प्राकृतिक संपदा की रक्षा स्वयं करेंगे । उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह साथ ही साथ इस विनाश लीला के खिलाफ न्यायालय के दरवाजे भी खटखटाएगें ।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि आगामी महापड़ाव की तैयारी जोरों पर है । अगर सरकार पर्वतों की रक्षा नहीं करती है तो केवल भरतपुर में ही नहीं ब्रज के हर गांव व आदिबद्री स्थित हर खान पर महापड़ाव डाला जावेगा । यह संपूर्ण आंदोलन तब इतना बड़ा हो जाएगा यह संभले नहीं संभलेगा । सभी ने एक स्वर में पुनः सरकार से अपील की है कि अविलंब बृज के पर्वतों को खनन से मुक्त करें । इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरि बोल बाबा, कृष्ण चैतन्य बाबा, ब्रजराज बाबा, साधु दास बाबा, ब्रज शरण आदि ने अपने विचार रखे ।