मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोना को रोकेंगे, आकाशवाणी केंद्र ने अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग ( 24 दिसम्बर ड़ीग उपखंड के ग्रामीण इलाकों में आकाशवाणी केन्द्र डीग के सौजन्य से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे अंतर्गत मास्क नहीं तो टोकेंगे , कोरोना को रोकेंगे कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गाँव अऊ में कोरोना को लेकर जन जागरण अभियान चलाकर गाँव में घर - घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। आकाशवाणी केन्द्र , डीग के प्रभारी ज्ञानी शर्मा ने बताया कि कोरोना काल की इस घड़ी में लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है । उन्होंने बताया कि आकाशवाणी की ओर से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की इस पहल से सर्वसमाज को जागरूक करने का उद्देश्य लिया गया है । केंद्र प्रभारी ने बताया कि आकाशवाणी के बैनर तले दूरी हम बनाएंगे , कोरोना को हराएंगे नारे के साथ गाँव - गाँव और ढाँढ़ी - ।ढाँढ़ी जाकर महिला , पुरूष व बच्चों को जागरूक किया जायेगा । वहीं उन्होंने कहा कि किसान आकाशवाणी केन्द्र के 98.7 एफएम के माध्यम से कोरोना गाइडलाइंस को प्रसारित करते हुए जन जागरूकता की जा रही है । इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक चन्द्रभान शर्मा , तुलसीराम शर्मा , उत्तम चंद , पूर्व उपसरपंच गोपाल शर्मा , कन्हैया सैनी , आकाश वशिष्ठ , राहुल जादौन व जगदीश राजपूत सहित ग्रामीण मौजूद थे ।