राजस्थान कांग्रेस का विवाद जल्द नहीं सुलझा तो चुनाव में नुकसान तय- कांग्रेस महासचिव केशु गुर्जर
अलवर (राजस्थान) अलवर जिला कांग्रेस का महासचिव केशु गुर्जर ने कहा है कि राजस्थान में बड़े कांग्रेसजनों के बीच विवाद का जल्द निपटारा नहीं हुआ तो इसका खमियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वर्तमान में कार्यकर्ताओं में निराशा का भाव जागने लगा है। गुर्जर ने आलाकमान को भेजे सन्देश में कहा कि उहाँपोह की स्थिति से कामकाज ठप है,अफसर कार्यकर्ताओं को भाव नहीं देते, लोगों के काम नहीं हो रहे। केशु गुर्जर ने कहा कि लगभग दो साल बचे हैं,अब तक राजनीतिक नियुक्ति भी नहीं हुई,मन्त्रिमण्डल अधूरा पड़ा है। उन्होंने सलाह दी है कि बड़े तजुर्बेकार मंत्री संगठन में लायें जाए जो मंत्री काम नहीं कर रहे उन्हें हटा देना चाहिये। हालात जल्द नहीं सुधरे तो राजस्थान में कांग्रेस का राज दोबारा लाने में दिक्कत आएगी। महासचिव केशु गुर्जर ने कहा कि जो कार्यकर्ता खून पसीना बहा कर राज लाता है,उसको पद देने में संकोच होता है। राजनीतिक नियुक्ति एक-दो साल पहले होती है,फिर चुनाव आ जाते हैं। अफसरों को रिटायर्ड होते ही नियुक्ति मिल जाती है ये कार्यकर्ता से अन्याय है। केशु गुर्जर ने कहा कि आलाकमान से मिलने का समय मांगा गया है,वे जल्द उनसे मिल कर राजस्थान के बारे में राय देंगे। गुर्जर ने कहा कि विपक्षी दलों में आज कांग्रेस से मुकाबले की ताकत नहीं है लेकिन कांग्रेस खुद मौका दे रही है। बड़े नेताओं का विवाद जल्द सुलझाने की पहल होनी जरूरी है। साथ ही कार्यकर्ता को सम्मान मिले।