उधार गुटखा नहीं दिया तो मार दी गोली, दो दुकान मालिक को मारी गोली, दोनो की हालत गंभीर
5 रुपये के गुटखे के लिए युवक में दुकानदारो पर चलाई गोली, पुलिस को देख आरोपी ने अपनी कनपटी पर लगाई बंदूक, पुलिस ने दबोचा आरोपी
भरतपुर के नगर थाना इलाके में उधार गुटखा नहीं देने के पीछे एक युवक ने दो दुकानदारों को गोली मार दी। एक दुकानदार युवक के सीने में गोली लगी है तो दूसरे दुकानदार युवक के पसली में गोली लगी है। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के खेड़ली रोड़ के इंद्रा सर्किल पर के.के. आइसक्रीम पार्लर है और दीपक की चाय और गुटखा की दुकान है। इन दोनों दुकानों के बीच में कल्लू नाम के युवक की दुकान है जिसमे कल्लू सैलून चलाता है। मंगलवार 17 अगस्त की सुबह 10 बजे कल्लू ने दीपक से उधार गुटखा मांगा जिस पर दीपक ने उधार गुटखा देने से मना कर दिया दीपक के मना करने पर वह के.के. से उधार गुटका मांगने लगा तब के.के. ने भी कल्लू को उधार गुटखा देने से मना कर दिया जिसको लेकर कल्लू दीपक से लड़ने लगा। और कल्लू ने अपनी दुकान से डंडा निकाल कर दीपक के सर पर मार दिया जिस पर दीपक ने नगर थाने में कल्लू की शिकायत कर दी। शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तभी पुलिस को देख कल्लू दुकान छोड़ भाग गया लेकिन पुलिस ने कल्लू की दुकान पर काम करने वाले तीन नौकरों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के बाद शाम 4 बजे कल्लू अपनी दुकान पर पहुंचा उसके पास एक बंदूक थी कल्लू ने मौके पर जाकर सीधे दीपक के गोली मार दी और उसके बाद के.के. पर गोली चला दी। गोली लगते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग होती ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और कल्लू सड़क के बीच में बंदूक को लहराता रहा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस को देख कल्लू ने अपनी कनपटी पर बंदूक लगा ली और अपने आप को गोली मारने की कहने लगा। लेकिन पुलिसकर्मी दीनदयाल शर्मा व हनीफ कांस्टेबिल ने जान की परवाह नही करते हुए बहादुरी का परिचय दिया और आरोपी कल्लू को बातों में लगाकर उसे पकड़ लिया और उसकी अवैध बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक एक घायल का ऑपरेशन किया जा रहा था तो दूसरे की गोली निकलने के बाद हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा नगर पहुंचे और घटना स्थल पर जायजा लिया।घटना के बाद एएसपी मीना ने जाबांज पुलिसकर्मी दीनदयाल शर्मा व हनीफ को उनकी बहादुरी पर शाबाशी देकर हौंसला अफजाई की ।घटना के बाद थाने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्सा नही जाएगा। अपराध छोटा हो या बड़ा अपराध अपराध होता है।