व्यक्ति, पार्टी व राष्ट्र को चुनना हो तो राष्ट्र सर्वोपरि - तेली
जिला कार्यालय पर भाजपा ने मनाया 75 वां स्वतंत्र दिवस
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा जिला संगठन द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर भारत के 75 में स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ सभी पदाधिकारियों ने मुंह मीठा कर स्वाधीनता दिवस को धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने स्वाधीनता दिवस पर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा कि व्यक्ति, पार्टी व राष्ट्र में से एक को चुनना है तो राष्ट्र को पहले चुनना होगा हमारे लिए राष्ट्र सबसे पहले हैं उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं अब सबका प्रयास भी साथ जुड़ गया हैइस बार आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है जिससे देश में उत्साह और जोश के साथ त्योहार के रूप में इस स्वाधीनता दिवस के 75 वी वर्षगांठ मना रहे हैं उन्होंने सेवा ही संकल्प है धर्म है को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना है कोरोना की लड़ाई एक सरकार या एक व्यक्ति की नहीं है हम सब ने मिलकर साथ लड़ा है और भाजपा के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है तेली ने कहा कि राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हो सकते हैं लेकिन सामाजिक सरोकार से दूर नहीं जा सकते यही हमारा राष्ट्र धर्म है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक ,जिला प्रमुख बरजीबाई भील,उप प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ,उपसभापति राम नाथ योगी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया भी जिला कार्यालय पर झंडारोहण में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रह्लाद त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर बाबूलाल टाक, बंसी लाल पटेल, कैलाश जीनगर ,ललित अग्रवाल ,शोभिका जागेटिया, नंदलाल गुर्जर मंजू पालीवाल, गोवर्धन सिह कटार ,राजेश सेन, इमरान कायमखानी, इरफान शेख ,पूरण डीडवानिया, सुमित्रा पोरवाल ,सोनिया कोहली रमेश राठी, घनश्याम सिंह सिघीवाल, घनश्याम बेरवा, जगदीश सेन ,अजीत सिंह केसावत , बालूराम शर्मा विजय हिंगोरानी, प्रभु सिंह शेखावत, आशीष बाल्दी,लक्ष्मी सेन, सुनीता कटारिया ,आशा रामावत मधु शर्मा ,इंदु बंसल, नेहा जोशी ,छैल बिहारी जोशी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय त्योहार पर शिरकत की