सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं ने लगवाया कोरोना का टीका
कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी- लोकेश राठी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को 15 साल से 18 साल तक के छात्र-छात्राओं ने कोरोना का टीका लगवाया l विद्यालय में गुरुवार को हुए टीकाकरण में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया l स्वास्थ्य विभाग की तरफ से देशराज सैनी, सुभीता ,विनोद कुमारी आदि मौजूद रहे l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश राठी ने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है क्योंकि तभी आप और हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बच सकते हैं l इस दौरान विद्यालय के व्याख्याता पवन कुमार मीणा ,सज्जन सिंह उर्मिल , नरेश राठी आदि मौजूद रहे l
- 2 गज दूरी मास्क है जरूरी