कालवा में एसएमसी/ एसडीएमसी के सदस्यों का गैरआवासी प्रशिक्षण का हुआ समापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालवा बड़ा में एसएमसी/ एसडीएमसी के सदस्यों का गैर आवासीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षित एमटी गोपाल राम प्रजापत, जय वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय में आपको जन सहयोग के माध्यम से भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाना, नामांकन बढ़ाना, युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना, मास्क का सही ढंग से उपयोग करना व एसएमसी, एसडीएमसी के कर्तव्यों व कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर सरपंच दिलीप सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए उपस्थित संभागीओं से कहा कि विद्यालय के भौतिक संसाधनों व अन्य सुविधाओं के लिए स्थानीय लोग व एस एम सी के सदस्य को हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कोई भी काम प्राथमिकता से किए जाएंगे। इस मौके पर प्रभारी ओमप्रकाश रांकावत, प्रधानाध्यापक एके. भाटी, मामराज मीणा, जवाना राम, देवेंद्र कुमार सेन, गोपाल राम वार्ड पंच, पुष्पा देवी, कांता देवी, लाडा देवी, मंजू देवी, धर्माराम, परसाराम आदि मौजूद थे।