ग्राम नूरनगर की जाटव बस्ती में करीब एक माह से छाया पेयजल संकट शिकायत के बाद भी नहीं हो पा रही है सुनवाई
अलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के ग्राम नूरनगर के स्कूल पीछे की दलित बस्ती में करीब 1 माह से पीने का पानी तिलक का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीण महिलाओं को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच पानी की किल्लत कोरोना से भी भयंकर बीमारी साबित हो रही है
वही ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह का कहना है कि संबंध में उन्होंने जेईएन व एईन को अवगत करा दिया गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं इस संबंध में एईन रामजीलाल से वार्ता की तो उन्होंने डीआरडी का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया वहीं ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सरपंच को भी अवगत कराया वही सरपंच प्रतिनिधि गुरु चरण सिंह सिर्फ झूठे आश्वासनओ के अलावा कोई समस्या का हल नहीं कर पा रहा है फिलहाल कोई समस्या का समाधान नहीं निकला है अगर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो राजीव गांधी सेवा केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
- रिपोर्ट- श्याम नूरनगर