माहत्मा गांधी ग्लोबल शांति सम्मान से किया सम्मानित
थानागाजी अलवर
थानागाजी, माहत्मा गांधी ग्लोबल पीस फाउंडेशन ,भुवनेश्वर,उड़िसा द्वारा एल पी एस विकास संस्थान के निदेशक व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा को दिनांक 26, अगस्त 2020 को गांधी वादी विचार धाराओं के तहत कार्य करने व ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक विकास, स्वास्थ्य , पर्यावरण तथा आजिविका को लेकर किए गए श्रेष्ठ कार्यों की अनुशंसा करते हुए मीणा को माहत्मा गांधी ग्लोबल शांति सम्मान से नवाजा है , मीणा को यह सम्मान कोविड 19 के चलते हुए किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत मिला है, कोरोना के चलते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, युनाइटेड नेशनल वर्ल्ड पीस एसोसियेशन( यु एन डब्लू पी ए) जैसे एक दर्जन से अधिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कोविड 19 के चलते पन्द्रह हज़ार मास्क वितरण किया, दो हजार पौधे लगाए व बाल सुरक्षा व क्षमता वर्धन कार्य क्रम का आयोजन कर छब्बीस हज़ार छः सो लोगों को जागरूक करने के साथ ही पन्द्रह हजार पम्पलेट वितरण किया तथा बाल अधिकारों को लेकर आवाज पहुंचाई।
रामभरोस मीना