जोधपुरा,बाघोली, जहाज पंचायतों में लोगों को लगे कोरोना वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज के टीके
बाघोली (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जोधपुरा,बाघोली, जहाज पंचायतों में बुधवार को वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय टीकाकरण के डोज लगाए गए। मंडावरा पीएसी की डॉक्टर कनिका ने बताया कि जहाज की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगाया गया। जिसमें 18 प्लस प्रथम 93 डोज, दितीय 237 फुल 330 लोगों के टीकाकरण किया गया। इस दौरान मदन लाल भास्कर मेल नर्स सेकंड, ऑपरेटर योगेंद्र शेखावत, एएनएम उम्मेद चौधरी, मंजू चौधरी, सुमन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी, अध्यापक प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। जोधपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण शिविर के प्रभारी सराय पीएचसी के डॉक्टर नीरज सैनी ने 18 प्लस 330 लोगों के प्रथम व द्वितीय टीकाकरण किया। जिसमें प्रथम 116 व द्वितीय 214 डोज लोगों की लगाई गए। इस दौरान एलएचवी शकुंतला, एएनएम विदकोर,सोहन, संदीप एमएन सेकंड, राकेश, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश सैनी, विकास आदि ने सहयोग किया।
बाघोली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगाया गया। मणकसास पीएचसी की प्रभारी डॉक्टर सोनम यादव ने बताया कि बाघोली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगाया जिसमें 18 प्लस 325 लोगों के टीकाकरण किया गया। प्रथम डोज 79 व द्वितीय डोज 246 लोगों की लगाए गए। सरपंच जतन किशोर सैनी ने शिविर में टोकन देकर सहयोग किया।इस दौरान विनोद कुमार, रविंद्र सोनी, एएनएम सरिता, शारदा, सुलोचना, सुमन, मंजू ,सुलोचना, बीएलओ बनवारी लाल, बाबूलाल, मदनलाल, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।