आरएएस बनने पर आठ के गांव सैनी समाज की ओर से किया गया नेवरी में बेटी सुनीता सैनी का जोरदार अभिनंदन
लाडली बिटिया सुनीता सैनी का जगह-जगह हो रहा है जोरदार स्वागत
बाघोली (झुन्झुनू, राजस्थान/सुमेरसिंह राव)उदयपुरवाटी तहसील के नेवरी गांव की ढाणी हरदान सिंह वाली में समाजसेवी तेजपाल सैनी की लाडली बेटी सुनीता सैनी का R A S में 158 रेंक आने पर सैनी समाज महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शांता सैनी के नेतृत्व में माला, शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया और आठ गांव सैनी समाज के अध्यक्ष के के सैनी, शिक्षाविद मंगल चंद सैनी, किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, के नेतृत्व में आई इ एस में चयनित नेवरी गांव की ही अर्जुन लाल सैनी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में अर्जुन लाल सैनी, महेश कुमार सैनी, फूलचंद सैनी वरिष्ठ अध्यापक, महावीर प्रसाद सैनी, छाजू राम सैनी, सूबेदार श्याम लाल सैनी, अध्यापक रामावतार सैनी, पूर्व सरपंच इंद्रपुरा मनोहर लाल सैनी, जेपी सैनी उदयपुरवाटी ,सुनीता सैनी के पिता तेजपाल सैनी, माता पूर्व सरपंच श्रीमती ग्यारसी देवी, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।