खेड़ली गुमानी में अधिकारियों ने शिविर में सुनी समस्याएं, 98 आवासीय पट्टे वितरित
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार)प्रशासन गावों के अभियान में बुधवार को ग्राम पंचायत खेड़ली गुमानी में उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा व विकास अधिकारी के.के.जैमन की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ली गुमानी में आयोजित शिविर में एसडीएम न्यायालय में जमशीद पुत्र पहलू वगैराह बनाम तहसीलदार कामां धारा 136 एलआर एक्ट के तहत कई वर्षो से मामला विचाराधीन था। जिसका बुधवार को अभियान में सहमति से बराबर की खातेदारी रिकार्ड में दर्ज कराई गई। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सबलगढ़ निवासी जमशीद पुत्र पहलू ,पहलू पुत्र सुगगी, सब्बीर पुत्र पहलू के नाम रिकार्ड में 1/3 दर्ज कर बराबर के खातेदार बना रखे थे। जिसको बुधवार को रिकार्ड में दुरूस्तीकरण कर मामला का निस्तारण किया गया। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत की ओर ग्रामीणों को 98 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। साथ ही 109 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र व 18 लोगों की पेंशन चालू कराई गई।