खेरली कस्बे में कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिऐ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 40 लोगो पर कार्यवाही कर काटे चालान
खेरली (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल) खेरली कस्बे में कोविड- 19 की पालना के लिऐ आज रविवार को थानाधिकारी सज्जन कुमार के नेतृत्व में मय जाप्ता फ्लैग मार्च निकाला गया। खेरली थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि आज रविवार को कस्बे में पुलिस जाप्ते के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा कठूमर रोड, स्टेशन रोड, बाजाजा बाजर, जवाहर चौक, शेरावाली चौराहा, हिण्डौन रोड से होते हुऐ पैदल मार्च निकाला गया तथा साथ ही पुलिस जीप में लगे लाउडस्पीकर द्वारा कोविड-19 की पालना, वीकेन्ड कर्फ्यू तथा जन अनुसान पखवाडे के दौरान बगहर मास्क या बे बजाह सडक व बाजार में घुम रहे लोगो से समझाइस की गयी तथा साथ ही मास्क लगाने व आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने व सोशल डिस्टेसिंग कि पालना करने के लिऐ आहवान किया गया और लोगो को दिशा निर्देश दिये गये। वही सज्जन सिंह ने बताया कि नियमो का पालन नही करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिसके चलते आज रविवार सुबह से ही कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते कुल 40 लोगो पर कार्यवाही की गयी।