मकराना में सर्वे कर 8302 घरों में 80 हजार 950 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
नागौर जिले के मकराना शहर में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बुधवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मकराना शहर में घर-घर जाकर 55 वार्डों के 8302 घरों के कुल 80 हजार 950 निवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार उपखंड कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीमें गठित कर घर घर जाकर नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा मकराना शहर के समस्त 55 वार्डों में परिवारों व घरों की संख्या, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक, 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों की संख्या, गर्भवती महिलाओं, आईएलआई (सर्दी, खांसी, जुखाम) के मरीजों की संख्या आदि की जानकारी ली गई। इस दौरान टीमों द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं व कोविड कीट भी दिए गए। उपखंड अधिकारी जैदी ने तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, बीसीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी व बीपीएम मोहम्मद आरिफ मंसूरी के साथ अभियान की रूपरेखा तैयार कर अभियान के लिए 22 अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 400 जनों की टीमें गठित की थी जिनमें मकराना प्रशासन एवं नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मियों सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, लगनशाह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं, चिकित्सा विभाग के कर्मियों, शिक्षा विभाग, जलदाय विभाग, विधुत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी शामिल रहे। टीमों द्वारा बुधवार सुबह 7 बजे से ही अपना काम शुरू कर दिया और देर शाम तक मकराना के सभी 55 वार्डों के 8302 घरों में रहने वाले 80 हाजर 950 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। जिसमें 371 आईएलआई मरीज, 667 गर्भवती महिलाएं, 0 से 15 वर्ष तक के 22 हजार 965 बच्चें व 60 वर्ष से अधिक आयु के 8651 नागरिकों के आंकड़े दर्ज किए गए। साथ ही 413 कोविड कीट भी दिए गए। उपखंड अधिकारी जैदी द्वारा सर्वे के पश्चात घरों में जाकर नागरिकों से अभियान का फीडबैक लिया गया। आमजन ने अभियान के प्रति संतोष व्यक्त कर प्रशासन के पहल की सराहना की।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद