वर्षा की कामना को लेकर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बालक बालिकाओं ने हवन कर दी आहुतियां
डीग (भरतपुर,राजस्थान) ड़ीग उपखंड में भारी उमस और कड़क धूप के साथ पड़ रही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। इंद्रदेव तो लगता है जैसे रूठे हुए है वर्षा की एक बूंद भी नहीं गिर रही है और गर्मी के तेवर इतने तीखे हैं कि आषाढ़ के महीने में ज्येष्ठ महीने का एहसास हो रहा है । मानसून के समय भी बरसात नहीं होने से किसान की खरीफ की फसल खेतो में ही सूख रही है जिससे किसान चिंतित हैं । किसानों की चिंता को देखते हुए भगवान इंद्र को प्रसन्न कर बर्षा कराने के लिए उपखंड के गाँव अऊ में देवी स्वरूपा कन्याओं और बाल स्वरूप छोटे छोटे बच्चों ने गुरुवार हवन यज्ञ कर इंद्रदेव से शीघ्र वर्षा करने की कामना की । पंडित चंद्रभान शर्मा ने बच्चों व कन्याओं से भगवान इंद्र से बर्षा कराने की प्रार्थना कराते हुए हवन कुंड में आहुतियां दिलवाईं । हवन के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया । गौरतलब है कि यह मानसून का समय है तथा हिंदू कैलेंडर अनुसार ज्येष्ठ के बाद आषाढ़ के महीने में बारिश की शुरुआत हो जाती है ।लेकिन इस बर्ष यंहा आषाढ़ का आधा माह बीत जाने पर भी बरसात नहीं हो रही है । वहीं पिछले एक महीने से उमस भरी भारी गर्मी पड़ रही है जिससे खेतों में फसल सूखने के कारण किसानों के साथ आमजन भी उमस और गर्मी से परेशान हैं।