शंभू पुजारी को न्याय दिलाने के लिए बांदीकुई में दूसरे दिन भी धरना जारी
बांदीकुई (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के पुजारी शंभू शर्मा के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमीन हथियाने एवं उनकी मृत्यु को लेकर न्याय दिलाने के लिए बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें सर्व समाज के लोगों द्वारा क्रमिक अनशन प्रारंभ किया गया
परशुराम सेवा समिति एवं सर्व समाज के बैनर तले सर्व समाज की ओर से उप जिला कलेक्टर कार्यालय बांदीकुई के बाहर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. कल साधारण धरना देने के बाद आज ब्रहस्पतिवार को क्रमिक अनशन प्रारंभ हुआ. जिसमें रवि पालीवाल, महावीर रलावता, पं अरुण त्रिवेदी, अवधेश उपाध्याय ,दिनेश जोशी अगावली ,बबलू तिवारी, गिर्राज टी टी पार्षद महेंद्र दैमन पार्षद दिलीप सैनी, राजकुमार चतुर्वेदी ने क्रमिक अनशन प्रारंभ किया, धरनार्थीयो का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा. धरनार्थीयो ने कहा की महुआ में दिए जा रहे धरने को पुलिस प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति से हटाने का जो कृत्य किया उस पर धरनार्थीयो का कहना है कि महुआ में धरनार्थी शांतिपूर्ण ढंग से अपना धरना दे रहे थे . बड़े बुजुर्गों महिलाएं भी धरने में शामिल थे .पुलिस ने अचानक आकर धरना स्थल पर मौजूद लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिससे वहां उपस्थित बड़े बुजुर्गों को भी चोटें आई है और मौके पर टेंट कुर्सियों को काफी क्षति पहुंची है, इससे सर्व समाज के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है जिसकी धरना स्थल पर बैठे लोग कड़ी निंदा करते हैं. धरना स्थल पर उपस्थित लोगों में उपाध्यक्ष राजेश शर्मा बबलू तिवारी भवानी शंकर भारद्वाज पवन कुमार शर्मा शशिकांत शास्त्री गिर्राज प्रसाद सीटीआई मनोज शर्मा सुरेश पुजारी कपिल चौबे पंकज पंडितपुरा दिनेश गुर्जर विनेश वर्मा संदीप शर्मा आशीष पार्षद विष्णु सैनी पार्षद अशोक सैनी मुकेश तिवारी मनोज जैमन,कमल हिन्दू , श्याम बिहारी आभानेरी,पूर्व चेयरमैन चंद्रमोहन अकोदिया ओम प्रकाश शर्मा मुंशी सत्येंद्र भाल पुष्पेंद्र शर्मा अरनिया सरपंच गिर्राज प्रसाद कृष्ण मुरारी शर्मा शांतनु भारद्वाज बबलू पंडित ,पंकज इन्दोरिया, रूपसिंह पीलवाल एवं सर्व समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन करने में सहयोग किया गया ।