ततारपुर सीएचसी मे विधायक ने दी दो बड़ी सौगात, जरनेटर, चिकित्सकीय कक्ष व उपकरण किए भेंट
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान) कोरोना महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर से ग्रामीण क्षेत्र अधिक प्रभावित होने से राजकीय अस्पतालों मे पर्याप्त उपकरणों का अभाव देखने को मिला। अस्पतालों मे अचानक बढे मरीजों की संख्या के साथ चिकित्सकीय उपकरणों की बढी मांग की पूर्ति के लिए महामारी से महामुकाबला के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों व सामाजिक संगठनो के सहयोग से राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरण पहुंचाने मे मदद की। महामुकाबला की कडी मे शुक्रवार को मुंडावर विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी ने ततारपुर स्थित सीएचसी मे पहुंच चिकित्सा प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौधरी से अस्पताल मे आने वाले ग्रामीण इलाके के मरीजों के लिए आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं व जरूरी सामग्री के बारे मे जानकारी ली। विधायक चौधरी ने प्रभारी को सीएचसी मे भामाशाहों के दुवारा 6 ऑक्सीजन कनस्लेटर। व विधायक कोष से 25किलोवाट का एक जनरेटर व एक हॉल का निर्माण की घोषणा की जो आगे चलकर वार्ड के रूप में विकसित होगा। साथ ही अस्पताल मे भर्ती होने वाले मरीजों के ईलाज के लिए किसी भी समय किसी भी प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकता पडने पर उन्हें सूचित करते ही उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया। चिकित्सा प्रभारी आर.एस .ने विधायक का आभार जताया।इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण धानिया, बस्ती राम चौधरी सीनियर स्टाप, भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी शंकर बड़सी वाल, टेकचंद, नाहर इंद्र कुमार मिश्रा, अजीत चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र यादव , रणधीर चौधरी, सतीश नेताजी, धन सिंह बड़सी वाल, सूबेसिंह सारण, रामू लाल सेठ, अशोक कुमार कैप्टन ,मनीष गुप्ता व सेकड़ो ग्रमीण मौजूद थे।
- रिपोर्ट- चरणसिंह