गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2016 में किए गए संशोधन को निरस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
महुआ दौसा
महुआ 7 सितंबर गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले धर्म प्रेमी बंधुओं गौभक्त गो प्रेमियों गौ रक्षकों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े दर्जन लोगों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी रवि विजय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में गो संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2016 में किए गए संशोधन को निरस्त करने के साथ वर्तमान में लगभग 1980 पंजीकृत गौशालाओं को ही सहायता राशि मिल रही है अतः 200 गौवंश की बाध्यता समाप्त कर राजस्थान राज्य में पंजीकृत सभी छोटी-बड़ी गौशालाओं को सहायता राशि दिए जाने वर्तमान में प्रति गोवंश दी जा रही सहायता राशि मैं बढ़ोतरी किए जाने के साथ एक वित्तीय वर्ष में 180 दिन के स्थान पर 365 दिन की सहायता राशि गौशालाओं को दिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया गया है कि लोक हितकारी राज्य सरकार को आपदा प्रबंधन के लिए चिंता करनी चाहिए और उसके लिए राशि की व्यवस्था भी करनी चाहिए परंतु गोवंश के मुंह का निवाला छीन कर आपदा प्रबंधन के लिए राशि की व्यवस्था करना न्याय संगत नहीं है और प्राकृतिक सत्य के विरुद्ध भी है ज्ञापन में दिए गए मांगों को पूर्ति की मांग करते हुए मांगे पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री खेम सिंह गुर्जर महुआ खंड अध्यक्ष उदय भानु गोसिंगा कुवर सिंह एडवोकेट केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गौपुत्र अवधेश अवस्थी पार्षदडॉ माधव खंडेलवाल धर्मवीर शर्मा सुशील मित्तल भानु प्रकाश मीणा राजवीर सिंह हर्ष हिंदू भगवत प्रसाद डॉक्टर बच्चों सिंह अशोक कुमार बंसल मुकेश कुमार योगी राम अवतार सिंह अदाना अमित कुमार कुंज बिहारी जांगिड़ भगवान सिंह मुकुट सिंह सौरव सोनी बंटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक गौ भक्त गौ रक्षक गौशाला संचालक मौजूद रहे
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट