संक्रमित मरीज स्वास्थ विभाग के निर्देशों की नहीं कर रहे पालना, क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद सैक्टर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ रही कोराना पाज़िटिव मरीजों की संख्या के बाद से स्वास्थ विभाग सतर्क होकर कोराना संक्रमण फैलने को रोकने में जुटा है। वहीं सरकार और स्वास्थ विभाग के सख्त निर्देशों के बाद भी संक्रमित लोग कोराना गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उडा रहे हैं। फलस्वरूप सैक्टर क्षेत्र में कोराना संकट बढने की आशंका बनी हुई है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कस्बे के जागरूक लोगों ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा पाज़िटिव मरीज की पुष्टि के बाद विभाग द्वारा उनको होम क्वारेंटाइन रहने के सख्त निर्देश के बाद भी संक्रमित मरीज खुलेआम इधर उधर घुमते हैं। साथ ही टोकने पर लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में महिला भी शामिल हो जो कि वैवाहिक सीज़न शुरू हो जाने पर मंगल गीतों के दौरान एक दुसरी जगह आना जाना रहता है। जिसमें संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोराना गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य (सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद) का कहना है कि:- संक्रमित मरीज सरकार ए़ंव स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालना करें। फिर भी कोई संक्रमित मरीज गाइडलाइन का उल्लघंन करें तो उसकी शिकायत दर्ज करावे। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी