मोबाइल टॉवर निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
,मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ के काशीनगर की गणेश कॉलोनी में एक निजी कम्पनी के निर्माणाधीन मोबाइल टॉवर का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया। कॉलोनी निवासियों ने गुरुवार को मोबाइल टॉवर से निकलने वाली किरणों के दुष्प्रभाव को देखते हुए मकराना उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा को भी ज्ञापन सौपकर अवगत कराया। जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस थाना मकराना से सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह पालावत, हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद, बोरावड़ चौकी से मदन गोपाल तथा राजेन्द्र सिंह ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंच कर टॉवर निर्माण के कार्य को रोकते हुए आगामी आदेश तक टॉवर निर्माण को बंद रखने के लिये पाबन्द किया। इस दौरान उन्होंने विरोध जता रही महिलाओं तथा पुरुषों से भी कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। सूचना पर मोबाइल बनाने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि भोम सिंह भाटी ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाईस करते हुए बताया कि मोबाइल टॉवर लगने से आप लोगों को ही इसका लाभ तथा सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने विरोध कर रहे लोगों का भी पक्ष जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने भी मोबाइल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन का हवाला देते हुए इस स्थान पर मोबाइल टॉवर नहीं लगाने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जितनी सुविधा मिल रही है वो उससे संतुष्ट है तथा उनकी और अधिक सुविधा की कोई मांग नहीं है। जिसके बाद कम्पनी के प्रतिनिधि ने शनिवार को वापस आकर कॉलोनी के लोगों से बात करने की बात कही। वहीँ आस पास के घरों की महिलाओं ने भी अपना विरोध दर्ज करवाते हुए उनसे कॉलोनी से दूर ही टॉवर लगाने की बात कही। इस दौरान हनुमान प्रसाद दर्जी, किशोर रुणवाल, दीपक पारीक, हीरा सिंह, कान सिंह, शिंभू सिंह, अशोक सिंह गिंगालिया, कैलाश चंद बंजारा, दिनेश नाथ योगी, दातार सिंह, हजारी सिंह, ईश्वर सिंह, फारूक खान, राम अवतार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।