बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में नवसाक्षर ने दी परीक्षा
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) निदेशालय साक्षरता राजस्थान सरकार जयपुर के आदेशानुसार गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उकरुंद में कोराना की गाइडलाइन की पालना करते हुए बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें उकरुंद ग्राम पंचायत के पीलवाटहलडीउकरुंद ग्राम के नवसाक्षर महिला पुरुषों ने भाग लिया
प्रधानाचार्य रघुवीर मीणा ने बताया कि निदेशालय साक्षरता राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देशानुसार कोराना की गाइडलाइन की पालना करते हुए बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा मैं पी ई ई ओ केंद्र वार नवसाक्षरओं को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित कराया गया जिसमें सक्रिय वीटी के साथ साक्षरता प्रभारी अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा इस दौरान नवसाक्षर महिला पुरुषों को माला पहनाकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रघुवीर मीणा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा की साक्षरता प्रभारी श्रीमती अनीता अवस्थी मीतेश मीणा अशोक सैनी सहित अनेक अध्यापक व वीटी उपस्थित रहे