गौहत्या की सूचना पर छपरा पहूँची पुलिस ने पहाड की खान से 19 गौवंश को कराया मुक्त, एक गाय की हत्या के अवशेष बरामद, गौतस्कर फरार

मेवात मे बढने लगा गौतस्करी का गौरखधंधा, पुलिस रोकने मे नाकाम, रोक के लिए पुन: शुरू हो चौकिया- शास्त्री

Dec 22, 2021 - 02:08
 0
गौहत्या की सूचना पर छपरा पहूँची पुलिस ने पहाड की खान से 19 गौवंश को कराया मुक्त, एक गाय की हत्या के अवशेष बरामद, गौतस्कर फरार

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) थाना क्षेत्र के गांव छपरा में मंगलवार को गोैहत्या की सूचना पर पुलिस छपरा के पहाड़ मे पहुची। पुलिस को देख गोैतस्कर ठिकाने छोडकर फरार  हो गए हेै।पुलिस ने  मौके से 19 गौवंश को मुक्त करा लिया है।जबकी गौतस्कर एक गाय की हत्या कर फरार हो गए है मोके से गाय के अवेश बरामद किए  गए है। पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत गौहत्यारो के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस कन्ट्रोल रूम से गौहत्या की सूचना पर पहाडी पुलिस के थाना प्रभारी हरनारायाण मीणा मय क्यू.आर.टी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस की भनक लगते  ही गौतस्कर गाय की हत्या कर मोैके से फरार हो गए है। पुलिस ने मौके से एक गाय की हत्या के अवशेषो मे पूछ व मास आदि बरामद किया है।जिसको मौके पर पशु चिकित्सक बुलाकर परिक्षण कराया गया। तलाश करने पर पहाड़ की बाल में घर बनाकर रहे गौतस्कर ने अवैेध खान  गढढो में में गौवंश को छुपाकर बाध रखा था। गौतस्करो ने गौवंश को भूखा प्यासा पथरीली जगह में क्रूरता पूर्वक रखा हुआ था। जहॉ से प्रतिदिन गौहत्या की सूचना मिल रहीथी।पुलिस ने मौके से 19 गौवंश को जिन्दा अपने कब्जे मे ले लिया। जबकि गौतस्कर ठिकाने छोडकर फरार हो गए है।पुलिस ने बरामद  गौवंश को गौशाला भेज दिया है। गौवध अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज कर गौतस्करो की तलाश शुरू कर दी है।

  • पूर्व विधायक गोपी गूर्जर ने बताया है की मेवात में इन दिनों प्रतिदिन हजारो की सख्या में गोवंश निकासी गौहत्या की शिकायत मिल रही है क्षेत्र के थानो के आसपास के गांवो में गौवध को बडे पैमाने पर करोबार चल रहा है। पुलिस कार्यवाही की बात कहकर खानापूर्ति करने में जुटी है जबकि गौतस्कर सरेआम नियमित धडल्ले से गौकसी व गौवंश निकासी को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो मुलाकात कर हालत की जानकारी दी। गोैहत्या को लेकर पूर्व विधायक ने स्थानिय पुलिस अधिकारीयो से फोन पर बात कर गौहत्या व गौकसी पर नाराजगी व्यक्त की है।
  • पंडित ब्रह्मदेव शास्त्री (पीपूल्स फोर एनीमल जिला प्रभारी भरतपुर) का कहना है कि:- क्षेत्र में गौतस्करी व गौकशी का करोबार दिन प्रतिदिन बढ रहा है इसकी रोकथाम के लिए पूर्व की चौकिओ को सक्रिया किया जाना चाहिए। लगातार बढ़ रही इन घटनाओ से हिन्दूओ की धार्मिक भावनाओ का आहात होता है , मेवात पुलिस गौतस्करी और हत्या को पुलिस रोकने मे नाकाम, रोक के लिए  गौरक्षक चौकियों को पुन: शुरू करना चाहिए
  • हरनारायण मीणा (थाना प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि- छपरा पहाड़ में गौहत्या की सूचना मुखबिर व पुलिस कन्ट्रोल रूम से मिली जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाही कर एक गाय की हत्या  का पोस्टमार्टम के बाद मास सहित अवशेष कब्जे ले लिया है मोके से 19 गौवंश को बरामद कर गौशाला भेज दिया गया है। गौतस्कर मोके से फरार हो गए है।रिर्पोट दर्ज कर कार्रवाही की जारही हेै।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है