खेतों में गोमांस मिलने का मामला, जांच में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, जुर्म कबूला
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) दिनांक 30 दिसंबर 2021 को रामगढ़ कस्बे के समीप सागर मैरिज होम के सामने खेतों में गौ मांस के मिलने की सूचना पर रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था और इस बारे में बजरंग दल शिवसेना और हिंदू धर्म प्रेमियों द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और गोवंश पर हो रहे अब तक कार्यों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर थानाधिकारी एसडीएम और डीएसपी को ज्ञापन सौंपा था इस बारे में रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवंश हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी जिसमें जांच के दौरान पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर हुसैन खां निवासी खोजा का को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर 2021 को गोवंश के मिले अवशेषों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई जिसमें हुसैन खां निवासी खोजा का को गिरफ्तार किया गया है हुसैन खान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है हुसैन खान लोगों के सरसों और गेहूं के खेतों की रखवाली करने के लिए रहता है इसके द्वारा टोपीदार बंदूक से गोवंश की हत्या की गई थी अभी आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और टोपीदार बंदूक बरामद की जाएगी