बारिश की बूंदाबांदी से गिरा तापमान, क्षेत्र में बढी ठिठुरन
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) उपखण्ड क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है. गुरूवार की सुबह से ही शहर समेत कोसेलाव, पावा, बसंत, धणा, दुजाणा, बलाना, बिठीया, बांकली, बलुपुरा, खिवान्दी में बूंदाबांदी प्रारंभ हुई। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि शुक्रवार व शनिवार को भी उपखंड के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बारिश के साथ मंद गति से सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते बुधवार के मुकाबले गुरूवार का तापमान 10 डिग्री कम दर्ज किया गया। सर्दी से बचाव को लेकर चौराहों पर नागरिक अलाव तापते नजर आए, वहीं बारिश से बचाव को लेकर छाता और बरसाती पहनकर घरों से आवश्यक कार्यों पर निकले। सरकारी कार्यालयों में आज कर्मचारी देरी से पहंुचे। बारिश से शहर में जगह-जगह पर कीचड की स्थिति बन गई। नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति से बूंदाबांदी से गंदगी का माहौल व्याप्त हो गया। ज्ञातव्य है कि गंदगी को लेकर पालिका के पार्षदों ने ईओ को अपनी नाराजगी दर्ज करवाई थी।