खोह में नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए लगाई कुडी व कुर्सी सेट, किया पौधारोपण
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) खोह में भीम आर्मी नव युवक मंडल की ओर से समाज कल्याण भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीन सेना व आदिवासी मीणा समाज के प्रधान व प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत राघवेद्र सिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि युवा नेता रोशन लाल वर्मा, समाजसेवी बाबूलाल फौजी , नरेश गुड़ा, मोहन लाल सैनी गिरावड़ी आदि थे। सुरेश मीणा ने कहा कि खोह गांव के युआओ से लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए यह लोग भीम आर्मी के ड्रेस कोड में लोगो को हर तरह से राहत पहुंचकर खुशी और गम में मदद करते है।कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र कुमार वर्मा व दौलत कुमार वर्मा के नेतृत्व में नव युवक मंडल की ओर से मुख्य स्टैंड खोह पर यात्रियों को बैठने के लिए दो बड़ी कुर्सियां, पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए दो बड़ी कुडी भेट की । समाज कल्याण परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक जगहों पर और भी पेड़ लगाने लिए कहा। इस दौरान किशोर खलवा, नरेंद्र कुमार,संदीप अंबेडकर, सुरेंद्र कुमार, बंटी, दौलत, राज सहित भीम आर्मी नवयुवक मंडल खोह के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।