संत कृष्ण दास महाराज के पंचतत्व में विलीन होने पर भक्तों ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित
सकट (अलवर,राजस्थान) अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत श्री 1008 श्री कृष्ण दास जी महाराज नगरिया कोसी कला कोसी का निधन होने पर गांव राजपुर बड़ा स्थित श्री रघुनाथ जी महाराज मंदिर प्रांगण में रविवार को मंदिर के महंत धीरनदास महाराज के सानिध्य में ग्रामीणों की ओर से तीए की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुषों ने ब्रह्मलीन हुए संत श्री कृष्ण दास जी महाराज के छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। राजपुर बड़ा गांव के ग्रामीण किशोरी लाल ठेकेदार व ललित मोहन धाकड़ ने बताया कि संत कृष्ण दास महाराज कईवर्षों पूर्व राजपुर बड़ा गांव के रघुनाथ जी महाराज मंदिर के महंत जी की गद्दी पर विराजित रहे थे। और उनका 2 जुलाई 2021 को नगरिया कोसीकला कोशी में देहांत हो गया था। जिनके के तीए की बैठक के मौके पर राम चरण गुप्ता, हरिदत्त पुजारी, किशोरी लाल सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, राम प्रसाद सैनी, टिंकू शर्मा, घनश्याम सैनी, अभिषेक शर्मा, जेपी कक्कड़ ललित मोहन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट