विभिन्न समस्याओं को लेकर अलावड़ा आयोजित हुई ग्राम सभा

Aug 24, 2021 - 23:23
 0
विभिन्न समस्याओं को लेकर अलावड़ा आयोजित हुई ग्राम सभा

रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बा अलावड़ा में आज मंगलवार को सरपंच जुम्मा खान की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें सरपंच जुम्मा खां ने बताया कि आज की ग्राम सभा में सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना का अनुमोदन, प्रधानमंत्री आवास योजना में वरियता सुचि का चयन,माणकी रोड पर स्थित प्राचीन तालाब की भूमि की पैमाइश करा उसके आसपास हो रहे अतिक्रमण हटवाने और राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान से लगती सिवायचक भूमि आवंटित कराने और कस्बे के रिंग रोड सडक की चौडाई बढाने के सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। सीएचसी पर ओपीडी समय के बाद स्टाफ और डाक्टर के हैड क्वार्टर पर नहीं रुकने के मामले में उच्च अधिकारियों को कार्यवाही करने एवं हैड क्वार्टर पर 24 घंटे रहने के लिए पांबद करने के लिए पत्र जारी किया गया। ग्राम विकास अधिकारी रतन सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिनांक 15अगस्त को होने वाली ग्राम सभा कोरम के अभाव में निरस्त कर दी गई थी जिसे नियमानुसार एक  सप्ताह पश्चात पुनः आयोजित किया गया। जिसमें उपरोक्त सभी कार्यों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नरेगा सहायक दीपक शर्मा का स्थानांतरण होने के कारण उसको ग्राम पंचायत से रिलीव किया गया। इसके अलावा आंगनवाडी केन्द्र एक पर विभाग द्वारा चयनित आशा सहयोगनी के चयन का ग्रामीणों की आपत्ती के कारण अनुमोदन नहीं हो सका। इसी के साथ साथ ग्राम पंचायत में आने वाले ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके  समाधान किए गए।  इस अवसर पर उप सरपंच महेन्द्र शर्मा, वार्ड पंच आसम खान, निहाल सैनी, मनीषा, उगंता, सकीला पंचायत सहायक हर्षित गेरा सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाऐं एवं पुरुष मौजूद रहे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................