छात्र संगठन एसएफआई ने राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा गोड़जी में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढागोड़जी छात्र संगठन एसएफआई ने राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा गोड़जी में बीएससी व बीकॉम संकाय शुरू करवाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई के उदयपुरवाटी तहसील महासचिव विकास जैदिया ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय गुढा में कॉलेज सत्र शुरू हुए आज आठ वर्ष हो गए हैं।और पिछले कई वर्षों से छात्र संगठन एसएफआई बीएससी बीकॉम की माँग कर रहा है।लेकिन अभी तक शुरू नही हुआ।
एसएफआई ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि इसी सत्र में बीएससी एवं बीकॉम की संकाय शुरू की जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना देगा। ज्ञापन देने वाले विकास, साहिल जैदिया, अंकित चौधरी, नीतू शेखवात, आशीष ओला गुढ़ा बावनी, प्रद्युम्न दाधीच, राकेश गढ़वाल , राहुल स्वामी, संजय चौधरी, विपिन, इरफान हिंदुस्तानी गुढ़ा, अभिषेक, रिचा, सुनीता बुगालिया, ममता बजावा, प्रदीप टोडी, अजय जाखड़ आदि उपस्थित थे।