चौथ माता मंदिर में महिलाओं ने माता रानी को चढ़ाई पोशाक
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर में शनिवार को सावन कृष्ण चतुर्दशी को महिला श्रद्धालुओं ने चौथ माता मंदिर में विराजित चौथ माता की प्रतिमा पर गाजे बाजे के साथ पोशाक चढ़ाई। श्रद्धालु गोपाल प्रसाद व छोटेलाल लाटा ने बताया कि महिला श्रद्धालु बावड़ी वाले हनुमान जी महाराज मंदिर से गाजे बाजे के साथ समूह के रूप में भजन गाती हुई। चौथ माता के मंदिर के लिए रवाना हुई। और उन्होंने चौथ माता मंदिर पर पहुंचकर मंदिर में विराजित चौथ माता की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर माता रानी को पोशाक चढ़ाई। और मत्था टेक परिवार की खुशहाली वह सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मंडावरी, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, वार्ड पंच अरविंद जैमन, नंदकिशोर लाटा, प्रकाश लाटा, हरिओम लाटा, मुरारी लाल जैमन, बाबूलाल चौबे, अवधेश लाटा, गोलू लाटा, अन्नू लाटा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट