कोरोनाकाल में केन्द्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना का गैस सिलेण्डर महँगा कर गरीबों के मुँह से छीना निवाला - श्रम मंत्री जूली

May 30, 2021 - 11:06
 0
कोरोनाकाल में केन्द्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना का गैस सिलेण्डर महँगा कर गरीबों के मुँह से छीना निवाला - श्रम मंत्री जूली

अलवर (राजस्थान) वैश्विक महामारी कोरोना एवं इसके प्रभाव तथा रोजगार की तंगहाली से जूझ रहे गरीब,दलित तथा मजदूरों के सामने वर्तमान में जहां एक ओर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है वही दूसरी तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों ने इनकी जेब पर कुठाराघात किया है। 
श्रम मंत्री जूली ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में इस महामारी से जहां आमजन बेहाल है वही बढ़ती महंगाई ने इस बुरे दौर में आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में पिछले 14 महीने से रसोई गैस पर समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों की घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बन्द होने से गैस सिलेंडर के दाम 523 से बढ़कर 829 रुपये होने से प्रदेश के लाखो लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के घरेलू गैस सिलेंडर लेना बन्द कर दिये । ये वही जरूरतमंद उपभोक्ता हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने लुभावने सपने दिखाकर उज्ज्वला योजना के तहत सस्ता सिलेण्डर देकर अपनी सरकार का जोर शोर से पूरे देश मे प्रचार-प्रसार किया । केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा रसोई गेस सिलेंडर के दामो में अप्रत्याशित वृद्धि करने से यह वर्ग अब सिलेण्डर छोड़कर वापिस चूल्हे पर रोटी बनाने को मजबूर हो गये । इस वर्ग में ज्यादातर लोग या तो बेरोजगार है या दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर हैं । एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश के कुल 65 लाख लोगों को पहले सस्ता सिलेंडर मिल रहा था । इनमे से 65 प्रतिशत लोगों ने सिलेण्डर के दाम बढ़ने से सिलेण्डर लेना बंद कर दिया।
श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा जिन 25 भाजपा सांसदों को केन्द्र सरकार को इस वर्ग को सस्ता गैस सिलेण्डर दिलाने के लिये पैरवी करनी चाहिए थी वे भी चुपचाप गरीबो के साथ हो रहे अन्याय को देख रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार  को संकट के इस दौर में सब्सिडी पूरी तरह से माफ कर देनी चाहिए । जिससे जरूरतमंद लोग वापिस गैस चूल्हे पर खाना पका सके । श्रम मंत्री ने कहा कि केन्द्र की उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर महँगा होने से लोगो ने काफी समय पूर्व ही लेना बन्द कर दिया लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार के इस योजना के विज्ञापन आज भी सार्वजनिक स्थानों पर लगे होने के कारण लोगो मे भ्रम की स्थिति है।

  • रिपोर्ट:- गिर्राज सौलंकी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................