दिगम्बर जैन साध्वी सहित दो संतो का गाडरमाला में मंगल प्रवेश
तीनो संतो के सानिध्य में 21 से 23 जून को होगा 3 दिवशीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
गुरलां (भीलवाड़ा, राजस्थान) दिगम्बर जैन मंदिर मार्गी जैन संतो में बाल ब्रम्हचारिणी साध्वी रेसना दीदी के साथ पूज्य गणाचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य विकसंत सागर महाराज व आचार सागर महाराज का गुरुवार को कारोई क्षेत्र के गाडरमाला, भोपालगढ़ कस्बे में मंगल प्रवेश हुआ । जिसका दिगम्बर जैन समाज गाडरमाला के धर्मप्रेमी भाई-बहिनों ने पलक फावड़े बिछाते हुए बैंडबाजों के साथ भव्य अगवानी कर उन्हें नगर भ्रमण कराते हुए दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचाया ।
दिगम्बर जैन समाज के सत्यनारायण अग्रवाल, दुड़िया ने बताया कि गुरुवार को दिगम्बर जैन संतो व साध्वी दीदी का मंगल प्रवेश समाज के धर्मप्रेमीयों की मौजूदगी में हुआ । जिसमें स्वागतातुर होकर महिलाओं ने मंगलगान गाकर तो सकल दिगम्बर जैन समाज के भाई-बहिनों ने पुर-गाडरमाला चौराहे से लेकर कस्बे में स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर तक बैंडबाजों के साथ मुनियों की भव्य अगवानी की ।
संतो के सानिध्य में 21 से 23 जून को 3 दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव होगा आयोजित
सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि यहां सदर बाजार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में दिनांक 21 से 23 जून के बीच भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 3 दिवशीय धार्मिक आयोजन होंगे । जिनमें जिन विम्ब स्थापित व कलशारोहण विश्व शांति महायज्ञ भी होगा । इसके साथ ही दिनांक 21 को प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक विविध कार्यक्रम होंगे जिनमें जिनाज्ञा, गुरुआज्ञा, आचार्य निमंत्रण, मंगल घट यात्रा, ध्वजारोहण व शांति जप, जिनाभिषेक, श्री जी के मुखारविंद से धार्मिक प्रवचन, मंगलाष्टक, जिनेन्द्राभिषेक, सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन, पंच
प्रमेष्टि विधान, यागमण्डल विधान, शौभायात्रा, श्रीजी विराजमान, मंगला आरती, शास्त्र सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत समारौह एवं आभार जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रम 3 दिनों में आयोजित होंगे।
अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज गाडरमाला द्वारा जैन संतो व साध्वी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार एवं उसकी पालना करते हुए आयोजित किया जाएगा ।
- रिपोर्ट:- बद्रीलाल माली