आईआईटीयंस की पहल पर बयाना में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, काम शुरू
भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के राजकीय चिकित्सालय पर मरीजो के लिऐ अब आॅक्सीजन जनरेट प्लांट लगाने का शुरू किया गया है। यह आॅक्सीजन जनरेट प्लांट अहमदाबाद की आईआईटीयंस युवाओ की श्वांस संस्था की ओर से अमेरिकन इण्डियन फाउन्डेंशन के सहयोग डोनेट कर लगाया जाऐगा जिसमें करीब 50 लाख रूप्या का खर्चा आऐगा। इस प्लांट से कोरोना महामारी एवं अन्य घातक बीमारियो में आॅक्सीजन के लिऐ बयाना से बाहर नही जाना पडेगा। अब यह सुविधा बयाना में ही उपलब्ध होगी। भरतपुर के जिला कलैक्टर हिमांशुगुप्ता की प्रेरणा से अहमदाबाद के आईआईटीयंस युवाओ के स्वंयसेवी संगठन श्वांस की ओर से अमेरिकन इण्डियन फाउडेंशन के सहयोग से डोनेट कर यह आॅक्सीजन प्लांट राजकीय अस्पताल परिसर में एक खुले स्थान पर लगाया गया है। जिसे देख चिकित्सको व चिकित्साकर्मियो सहित कस्बे के नागरिको मे भी खुशी का आलम है और उन्होने आईआईटीयंस युवाओ की पहल का स्वागत करते हुऐ आभार जताया है। संस्था के इंजीनियर ने बताया कि बिघुत सप्लाई शुरू होने व आॅक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन फिटिंग पूरी होते ही आॅक्सीजन प्लांट को शुरू कर दिया जाऐगा। इस प्लांट मे रोजाना 50 सिलैण्डर आक्सीजन गैस हवा में से ही जनरेट कर तैयार की जाऐगी। इस प्लांट के निर्माण व स्थापना की देखरेख कर रहे तहसीलदार गिर्राज बंसल ने बताया कि बयाना के अस्पताल में ही आॅक्सीजन प्लांट लगने के बाद मरीजो को काफी लाभ होगा। उन्हे आॅक्सीजन के लिऐ आगरा-भरतपुर-जयपुर आदि स्थानो पर नही जानापडेगा। इससे उनका धन व समय भी बचेगा। और समय पर ही उपचार मिल सकेगा।
- रिपोर्ट:- राजीव झालानी