संकट की घडी में भी विधायक निधी की एम्बूलैंस बनी शोपीस
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 24 अक्टूबर। बयाना हिण्डौन रोड पर बीती रात्रि को पटवारी परीक्षार्थीयों से भरी बस पुलिया की गहरी खाई में गिर जाने से हुए बडे हादसे के दौरान भी यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल में कई महीने से खडी एम्बूलैंस शोपीस बनी खडी रही और घायलों को घटना स्थल से लाने ले जाने व बयाना से जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किए गए मरीजों को भरतपुर पहंुचाने के कोई काम नही आ सकी। जिसे लेकर आमजन में रोष व गुस्सा का माहौल है। रात्रि को हादसे के समय जब स्थानीय प्रशासन व अस्पताल प्रशासन के लोगों का इस ओर ध्यान दिलाया गया तो वह बगलें झांकते, कन्नी काटते नजर आए। गौरतलब रहे करीब 5 माह पूर्व भारी प्रचार प्रसार और दिखावा करते हुए विधायक निधी से यह एम्बूलैंस उपलब्ध करवाई गई थी। जिस पर करीब 27 लाख रूप्ए खर्च होना बताया। किन्तु तभी से यह एम्बूलैंस बयाना के अस्पताल परिसर में खडी शोपीस बनी हुई है। अभी तक किसी भी मरीज को संकट की घडी में लाने ले जाने के काम नही आ सकी है।
इनका कहना,,,,,,,,,,,,,,,,,विधायक निधी की एम्बूलैंस गाडीयों के संचालन संबंधी कोई नीती व गाईडलाइन तय नही हो पाने से इनके संचालन में दिक्कत आ रही है। वैसे रात्रि को आपदा की घडी में इस एम्बूलैंस को भी रैफर मरीजों को ले जाने की व्यवस्था कर ली गई थी। किन्तु 108 एम्बूलैंस सेवा की कई गाडीयां आ जाने व पालिकाध्यक्ष की ओर से भी निजी तौर पर कई वाहन उपलब्ध कराने से इस एम्बूलैंस का उपयोग नही हो सका। ,,,,,,,,,,,,,,,,,डॉ. जोगेन्द्रसिंह चिकित्सा प्रभारी अधिकारी, बयाना