परीक्षार्थीयों से भरी बस सडक पुलिया की खाई में गिरी, एक की मौत व 21 घायल

Oct 25, 2021 - 04:34
 0
परीक्षार्थीयों से भरी बस सडक पुलिया की खाई में गिरी, एक की मौत व 21 घायल

बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी

बयाना 24 अक्टूबर। पटवारी परीक्षार्थीयों से भरी एक बस बीती रात्रि को भरतपुर से हिण्डौन जाते समय बयाना हिण्डौन रोड पर स्थित काराबारी मोड के पास अनियंत्रित होकर वहां पुलिया की गहरी खाई में जा गिरी जिससे बस में सवार परीक्षार्थीयों में से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 21 घायलों को उपचार के लिए बयाना के अस्पताल लाया गया तथा मृतक के शव को भी बयाना लाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिसका रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दियां

इसके अलावा कुछ घायलों को उपचार के लिए सुरौठ व हिण्डौन भी ले जाया गया। बयाना लाए गए 21 घायलों में से 16 जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गहन उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। मृतका परीक्षार्थी हिण्डौन के चौबेपाडा निवासी 28 वर्षीया युवती नेहा शर्मा पुत्री नरेश शर्मा है। इसके साथ बस में इसकी मां व एक रिश्तेदार भी बताई वह भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई।

घायल से हादसे की जानकारी लेते जिला कलैक्टर हिमांशु गोयल

हादसे की सूचना पाकर भरतपुर से जिला कलैक्टर हिमांशु गोयल व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई भी बयाना अस्पताल पहुंचे और मरीजों व उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सभी घायलों के समुचित उपचार के आवश्यक निर्देश दिए व चिकित्सकों से बात कर स्थिती की जानकारी ली। तत्पश्चात जिला कलैक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर भी पहुंचकर  मौके का जायजा लिया और वहां क्रेन मंगवाकर खाई में गिरी बस को निकलवाया। इस हादसे की सूचना से कस्बे में हडकम्प मच गया और अस्पताल में लोगों की भीड हो गई। इस हादसे को लेकर कोरोना संकट की घडी की भांति इस बार भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मीयोें व अन्य कर्मचारीयों सहित पुलिस के तमाम लोगो ने भी तत्परता, समर्पण व सेवा का भाव दिखाते हुए ड्यूटी पर नही होने के बावजूद सूचना पाकर घर से अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों के उपचार में जुट गए। रीको औधोगिक संघ के अध्यक्ष दिनेश सूपा व पालिकाध्यक्ष विनोद वट्टा, भूरा भगत, दीवान शेरगढ आदि ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों व उनके परिजनों का ढांढस बंधाया। दिनेश सूपा ने राज्यमंत्री सुभाष गर्ग व जिला प्रशासन के अधिकारीयों से दूरभाष संपर्क कर हादसे से अवगत कराते हुए घायलों के उपचार व उन्हें भरतपुर भेजने के पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर बात की। वहीं पालिकाध्यक्ष विनोद वट्टा ने भी घायलों को भरतपुर ले जाने के लिए आधा दर्जन प्राईवेट गाडीयां मंगवाकर उनसे गंभीर घायलों को भरतपुर भिजवाया। वहीं 108़ एम्बूलैंस व अन्य वाहनों से भी बाद में अन्य घायलों को भरतपुर भेजा गया। घटना स्थल पर सबसे पहले कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों के सहयोेग से घायलों को बस में से निकलवाकर विभिन्न वाहनों से उपचार के लिए बयाना के अस्पताल पहुंचाया। हादसे के समय इस प्राइवेट बस में 50 से अधिक परीक्षार्थी बताए और बस भी तेज स्पीड में बताई। सभी घायल हिण्डौन कस्बा व हिण्डौन के आसपास के विभिन्न गांवों के बताए गए है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................