पेट्रोल पंप मालिक के घर मे मुख्य दरवाजे की कुंडी उखाड लाइसेंसी दुनाली बंदूक, पिस्टल, लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात नगदी,कीमती सामान चोरी

Jun 24, 2021 - 00:45
 0
पेट्रोल पंप मालिक के घर मे मुख्य दरवाजे की कुंडी उखाड लाइसेंसी दुनाली बंदूक, पिस्टल, लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात नगदी,कीमती सामान चोरी

 डेढ़ माह से इलाज कराने दिल्ली गया हुआ था पेट्रोल पंप मालिक
 दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था पुत्र अपने परिवार के साथ

ड़ीग / भरतपुर / पदम जैन 

23 जून ड़ीग कस्बे में मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोर नगर रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक के पम्प के सामने स्थित घर के मैन गेट का कुंदा उखाड़ कर  एक बंदूक अग्रवाल वर लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात नगदी व अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए घटना के समय घर के मालिक  पत्नी सहित  इलाज कराने बाहर गए हुए थे चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष इकट्ठे कर जांच शुरू कर दी है।
 पुलिस के अनुसार ड़ीग कस्बे के नगर रोड स्थित जरनल ऑटो सेंटर एच पी पेट्रोल पंप के मालिक महावीर प्रसाद जैन के पुत्र अनूप जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है  कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोर उसके नगर रोड स्थित घर  जिस में उसके पिता नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहते है तथा वह ऊपर पहली मंजिल पर रहता है ।उसके माता पिता पिछले डेढ़ माह से इलाज कराने दिल्ली गए हुए है। मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोर उनके घर के मैन गेट पर लगे ताले का कुंदा उखाड़ कर उसके पिता  के कमरे की आलमारियों और बैड से एक लाईसेंसी दुनाली बंदूक ,एक लाइसेंसी पिस्टल बड़ी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। घटना के वक्त वह परिवार सहित घर की दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था। बुधवार की सुबह वह जगा और उसने घर के चौक में खुलने वाले दरवाजे की अंदर से कुंडी जो चोरों ने लगादी थी लगी देखी तो उसे शक हुआ ।औऱ उसने घर के सामने स्थित पम्प से अपने  कर्मचारी को बुलाकर नीचे जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था तब जाकर उसे चोरी होने का पता लगा और उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
 चोरी की सूचना मिलने पर ए एस पी बुग लाल मीणा , सीओ मदन लाल जैफ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का  निरीक्षण किया  एवं आवश्यक जानकारी ली तथा गृह स्वामी महावीर जैन से  चोरी गए सामान के बारे माँगी तो उन्होंने ड़ीग घर पर आकर देखने के बाद ही इस बारे में सही जानकारी देने की बात कही है । भरतपुर से पहुची  एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जरुरी सुराग  जुटाए ।
 लगातार हो रही वारदातों को लेकर आमजन और व्यापारीयो में  पुलिस के प्रति बढ़ रहा है असंतोष और आक्रोश----
ड़ीग कस्बे में दिन दहाड़े बाजार में  ओर एक किराना थोक व्यापारी की दुकान पर  बदमाशों द्वारा फायरिंग की वारदातें की जा चुकी है लेकिन पुलिस नामजद आरोपियो को  गिरफ्तार करने में असफल रही है चोरी की कई वारदात हो चुकी है बाइक चोरी  गो तस्करी  अबैध खनन ,दग्गेमारी चरम पर है। जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति असन्तोष और आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................