नगर कस्बा क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर कहीं पर हवन तो कहीं पर हुआ भंडारा
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) गुरु पूर्णिमा के पर्व शनिवार को नगर कस्बे सहित क्षेत्र में उत्साह से मनाया गया गुरु का पूजन किया गया कहीं हवन हुए तो कहीं भंडारे का आयोजन किया गया इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए नगर कस्बे में गुरु पूर्णिमा पर सुबह से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही नगर कस्बे के सीताराम जी मंदिर, पीलूकी मंदिर, राम मंदिर रामाश्रम आदि मंदिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे वही पीलूकी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया और विभिन्न संस्कार करवाए गए हवन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी इसके बाद भंडारे का आयोजन किया, गाँव सुंदरावली रोड स्थित रामाश्रम सुबह अभिषेक के बाद विशेष पूजा पाठ अर्चना कार्यक्रम की गई उसके बाद भंडारा दिनभर चला वही ज्योतिष आचार्य विष्णु कौशिक के द्वारा बताया गया कि जो जीवन की दिशा व दशा बदलते हैं वह सद्गुरु होते हैं गुरु इंसान और भगवान के मध्य सेतु का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि जैसे सूरज के उदय होने पर तारे छुप जाते हैं वैसे ही गुरु का ज्ञान समस्त भय, चिंता को नष्ट कर देता है विष्णु कौशिक ने कहा कि गुरु का चयन बड़े सोच समझ कर करना चाहिए जिसका जीवन संसार की मोह माया में बधा हो ऐसा गुरु आपका कोई कल्याण नहीं कर सकता, जिनके शरण में जाने से आनंद ही आनंद मिले वह गुरु ही होता है गुरु की शरण के बगैर जीवन की शुरुआत नहीं हो सकती है, आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने गुरुओं के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया अंत में सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया।