ब्राह्मण समाज के नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में प्रधान प्रखर कौशल का किया सम्मान
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित बजरंग शिक्षण संस्थान में महुआ विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह में बारां जिले में अंता पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान कोटा बारा के पूर्व सांसद राजस्थान सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय रघुवीर सिंह कौशल के पोते प्रखर कौशल व उनके पिता अरविंद कौशल का बैंड बाजों के साथ माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
मंच संचालक राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर और साफा बांध कर स्वागत किया। उनके साथ उनकेपिता अरविन्द कौशल का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर बजरंग शिक्षण संस्थान के निर्देशक सतीश शर्मा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि ब्रह्मलीन संत श्री गोमती दास जी महाराज गुरूजी के आशीर्वाद से ब्राह्मण परिवार का एक युवा राजनीति में प्रतिष्ठित प्रधान पद पर पहुंचे है।
गौरतलब है कि प्रखर कौशल पूर्व मंत्री तथा भाजपा के प्रसिद्ध नेता स्व रघुवीर सिंह कौशल के पोते हैं।स्वागत कार्यक्रम के दौरान महुआ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों मऊ खेड़ा सरपंच पुष्पेंद्र शर्मा मुकेश पावटा दिनेश पंडित रोतहड़िया का भीमाला साफा पहनाकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर मोहन लाल तिवारी राम सहाय शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र मिश्रा पूर्व सरपंच अशोक शर्मा अमोलक नगर बेनी प्रसाद पावटा रमेश पावटा महेश आचार्य गो पुत्र अवधेश अवस्थी पूरण लखपति बालाहेड़ी जगदीश भारद्वाज हेमेंद्र तिवारी विजय तिवारी महेश तिवारी राजेश पाखर ओमप्रकाश रामअवतार ताल चिड़ी एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट घनश्याम अवस्थी रतन एडवोकेट जगदीश शर्मा एडवोकेट एडवोकेट राजेश भारद्वाज एडवोकेट ललित शर्मा गुलपहाड़िया एडवोकेट शिवचरण शर्मा एडवोकेट योगेंद्र शर्मा नंदकिशोर तिवारी पावटा ओमप्रकाश तालचिड़ी सुरेश शर्मा बाड़ा रामचरण गुलपहाड़िया रौनक अवस्थी विजय तिवारी रसीदपुर रौनक शर्मा पंडित श्याम लाल शर्मा रामकृष्ण शर्मासहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके अलावा खेडला पावटा गाजीपुर सहित महुआ के अनेकों स्थानों पर सर्व समाज के लोगों द्वारा प्रखर कौशल को साफा मालाएं पहनाई। भाजपाइयों और विभिन्न समाजों की ओर से भी प्रखर कौशल का स्वागत किया गया।