महाराणा प्रताप मंडल की बैठक सम्पन्न, सशक्त मंडल और सशक्त बूथ निर्माण पर हुई चर्चा
अजमेर (राजस्थान/ जीतेंद्र ठठेरा) भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मण्ड़ल की बैठक प्रभु की बगिया में मण्ड़ल अध्यक्ष नरेश मित्तल की अध्यक्षता में व मण्डल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन इंदोरिया व मण्डल अल्पकालिन प्रवासी जिला महामंत्री जीतमल प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत भारत माता व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुरू हुई। बैठक के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मण्डल प्रभारी सुदर्शन इंदोरिया ने सशक्त मण्डल को लेकर पदाधिकारियों के कार्य विभाजन, शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथलअध्यक्ष और बूथ कार्यकारिणी जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया।
द्वितीय सत्र को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने मण्ड़ल के कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की एंव आगामी कार्यों की बैठक में प्रस्तावना रखी। आजीवन सहयोग निधि के संयोजक एवं सह-संयोजक के नामों की घोषणा की।
तीसरे सत्र में मण्ड़ल द्वारा तैयार राजनैतिक प्रस्ताव को मण्डल मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने बैठक में रखा जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
अन्तिम सत्र को अल्पकालिन प्रवासी जिला महामंत्री जीतमल प्रजापति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मंडल के सभी शक्तिकेन्द्र संयोजक व प्रभारियों को प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करना और बूथ समिति की सरंचना करके इसका डेटा इकट्ठा करके प्रदेश और अजमेर देहात को भिजवाया जाए। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री सन्तोष जाग्रत ने किया
मण्डल महामंत्री नवलकिशोर मुरराका, सत्येन्द्र यादव, मण्डल उपाध्यक्ष दिलीप बाबेल, राकेश नरूका, नाथु पारिक, जितेंद्र सोनी, गोतम कुमट, हेमंत चंदेल, महेश चितलांगीया, नितिन खण्डेलवाल, प्रकाश माली, दिनेश भाटी, पार्षद रवि चोहान, त्रिलोक शर्मा, हरिश सांखला, मुन्नी देवी गहलोत, जिला कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल चौहान, पप्पू यादव, एडवोकेट यज्ञेश शर्मा, जमील अहमद, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, मंजु गहलोत, अंजु गर्ग, सपना शर्मा, शिखा गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपक चोहान, अरिहंत कांकरिया, मनीष भंसाली, रविन्द्र राठौड़, गोविंद धावरी, मनिष बंसल, अभिषेक कुमावत, सुनील बंसल, मणिक मोदी, जावेद मंसूरी, दिलीप दगदी, रमेश दगदी, रामेश्वर गहलोत, दिलीप खत्री, अशोक भाटी, शरद खण्डेलवाल, जितेन्द्र ठठेरा, नटवर अरोड़ा, पुरुषोत्तम भाटी, गायत्री साहू, आशिष खटनाल सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।