भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली में क्षीर सागर कुंड की दुर्दशा को देखते हुए साफ सफाई का कार्य किया प्रारंभ
कामाँ, भरतपुर
भरतपुर जिले के कामां कस्बे में स्थित भोजन थाली पर आज लुपिन संस्था भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता व क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राजेश शर्मा के निर्देशानुसार कामां में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में भोजन थाली पर स्थित ऐतिहासिक क्षीर सागर कुंड भोजन थाली की साफ-सफाई व समतलीकरण एवं रास्तों की साफ सफाई का कार्य जेसीबी मशीन व मजदूरों द्वारा प्रारंभ कराया गया है। लूपिन कामा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्याम सिंह व फील्ड सुपरवाइजर रवि कुमार ने बताया की कामा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भोजन थाली जहां पर दूरदराज के क्षेत्रों के भक्त लोग भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली कामवन की तीर्थ यात्रा पर आते हैं वही भोजन थाली पर स्थित क्षीरसागर कुंड की महत्ता को देखते हुए कुंड की साफ सफाई का कार्य संस्था करवा रही है जिससे कि आगामी वर्षा ऋतु में कुंड में पर्याप्त मात्रा में पानी का भराव हो सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली में क्षीर सागर नाम से जाने जाने वाला कुंड अपने अस्तित्व को खो बैठा है जिसको देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शनला दर्शनार्थी आते हैं और कुंड की दुर्दशा को देखकर भक्तों के आंखों में आंसू छलक पड़ते हैं इसी को लेकर कस्बे वासियों व दर्शन प्रेमियों की भावनाओं को देखते हुए लुपिन फाउंडेशन संस्था के सहयोग से साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया।
कामां संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट