कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अब घर घर हो रहा को कोविड वैक्सीनेशन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। कोविड बचाव व जागरूकता महाअभियान के तहत और आगामी तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विशेष अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब गांव गांव व बूथ बूथ वैक्सीनेशन महाअभियान के बाद अब डोर टू डोर कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है। बताया गया है कि अभी बयाना क्षेत्र में 10 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन से वंचित व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया है। जिनके कोविड वैक्सीन लगाने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड हैल्थ सहायकों की 78 टीमें तैनात की गई है। जो ऐसे लोगों की जांच कर डोर टू डोर कोविड वैक्सीन लगाने व लोगों को कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।कोविड हैल्थ सहायक कुलदीप वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को यहां के बस स्टैंड पर भी ऐसी टीम ने तैनात रहकर बस यात्रीयों व अन्य लोगों को यह टीके लगाए।