इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से लोगों को दी कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी

Oct 12, 2020 - 23:25
 0
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से लोगों को दी कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी

भरतपुर,राजस्थान 
डीग (12 अक्टूबर) डीग के रोडवेज  बस स्टैंड पर चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने आदि के बारे में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई तथा लोगों को बताया गया कि जब तक कोरोना से बचाव के लिए टीके का आविष्कार नहीं होता है तब तक इसके प्रति सतर्कता और सजगता ही इससे बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है।इस मौके पर चिकित्सा कार्मिकों द्वारा बस में बैठे यात्रियों को मास्क वितरित किए गए। डीग की कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य गौरव सोनी के नेतृत्व में किसानों श्रमिकों और व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना करने की जानकारी दी गई और मास्क वितरित किए गए।

 पदम चंद जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow