बस्तियों में आवासीय शिविर लगाकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की दी जानकारी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां कस्बें के श्री बांके बिहारी महिला महाविद्यालय की स्वयं सेवकों द्वारा गोद ली गई बस्तियों में आवासीय शिविर लगाकर बस्ती की महिलाओं एंव युवाओं को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के व्यवस्थापक गोपीचंद सैन ने बताया कि शिविर के समापन पर मोहन सिंह अलीपुर ने कहा कि स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए महिला एंव युवा वर्ग को आगे आने के लिए प्रेरित करना होगा। समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। समाज उत्थान के लिए महिलाओं की राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रुप से संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ताराचंद शास्त्री ने कोरोना से बचाव के लिए उपायों पर प्रकाश डाला। लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने स्वच्छता एवं पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए युवा वर्ग को सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।