अडवाना गांव में आजादी के अमृत महोत्सव की दी जानकारी
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड में मणकसास पंचायत के राजस्व गांव अडवाना में राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट व अडवाना यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर लालचन्द गुर्जर की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महात्मा गाँधी, वीर शहीदों व देशभक्तों के संदेश को गाँव, मोहल्ले में जन-जन के पास पहुँचाया जा रहा है । उन्होंने बताया की किसी राष्ट्र का गौरव तभी जाग्रत रहता है जब वो अपने देश के स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को युवा पीढ़ी को बताए । भारत देश का प्राचीन काल से ही समृद्ध इतिहास रहा है इसलिए यहाँ की चेतनामय सांस्कृतिक विरासत का सरंक्षण करना आवश्यक है । एसोसिएशन के कमलेश सैनी अडवाना ने कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पूर्णमल सैनी, कमलेश सैनी अडवाना, वार्ड पंच भोपाल गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, पूर्व पंच बाबूलाल, उषा देवी, माडूराम, बिट्टू अडवाना, सुनील कुमार, रणजीत सिंह, सतपाल सिंह, गजेन्द्र गुर्जर, हरिसिंह, कृष्ण सिंह, मौजूद थे ।