अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडी पहुंचे पौख, सरपंच व ग्रामीणों ने किया सम्मान
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) पौंख गाँव के राहुल सैनी व लोकेश सैनी को नेपाल के पोखरा नेशनल स्टेडियम हुई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर गुरुवार को गांव में पहुंचने पर पंचायत में सरपंच कोमल शेरावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोनों खिलाड़ियों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजेंद्र शेरावत ने बताया कि राहुल सैनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में व लोकेश सैनी ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते।सांवरमल के बेटे राहुल सैनी व सीताराम की बेटे लोकेश सैनी गुढा गोडजी के टैगोर स्कूल में अध्ययनरत हैं। दोनों खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान उपसरपंच लक्ष्मण सिंह शेखावत , निर्मल सिंह पौंख, नेकीराम गुर्जर, विकास जांगिड़, अनूप सिंह शेखावत ,राहुल जांगिड़ ,विक्रम गुर्जर, सचिन सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, गोकल चंद सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।