समाज सेवा के तहत उदयपुर में युवाओं की पहल, फ्री दे रहे लाखों रुपए की एजुकेशन
उदयपुर (राजस्थान/ रामनिवास सेन) उदयपुर में श्री सेन नवयुवक संगठन ऐसा संगठन है जो अपने एक अलग ही अनूठे ढंग से समाज सेवा कर रहा है और ऐसी एजुकेशन उपलब्ध करवा रहा है जिसकी लागत लाखों में होती है अगर कोई भी ब्यूटीशियन का कोर्स करता है तो उसको इस तरह का कोई भी कोर्स सीखने के लिए एक से 2 लाख खर्च करने होते हैं अगर पैसों की बात करें तो कोई भी संपन्न व्यक्ति इतना खर्च करके यह कोर्स आसानी से कर लेता है परंतु एक गरीब तबका या फिर जो इस तरह की बड़ी राशि उपलब्ध नहीं कर पता है वह व्यक्ति इस तरह का कोर्स करने से अछूता ही रह जाता है,,,,,
परंतु श्री सेन नवयुवक संगठन उदयपुर ने इस शिक्षा प्रणाली सीखाने हेतु बीड़ा उठाया है और इस पूरे सेमिनार का नाम राइजिंग स्टार रखा गया है इस सेमिनार के द्वारा संगठन पहले भी बहुत सारे लोगों को ब्यूटीशियन का कोर्स करवा चुका है यह तीसरा चरण है जब यह प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन आज 21 दिसंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ शुरू हुआ और 4 जनवरी 2022 को रेम्प शो के साथ संपन्न होगा पूरे प्रशिक्षण में सिखाने हेतु उदयपुर तथा मुंबई से बड़े ब्यूटीशियन को आमंत्रित किया गया है। पूरे चरण में प्रतिभागियों को एडवांस मेकअप हेयर स्टाइल, हेयर एंड बॉडी टैटू की कार्यशाला के माध्यम से सिखाया जाएगा 4 जनवरी को आयोजित रैंप शो में सभी प्रकार प्रतिभागी अपने अपने मॉडल के द्वारा लिखा गया कार्य उस मॉडल पर करके बताएंगे। अंतिम चरण में आपका कार्य अच्छा होगा उस प्रतिभा को इनाम स्वरूप गोवा के रिसोर्ट में 3 दिन दो नाइट का स्टे फ्री रहेगा