प्रशासन गांव के संग अभियान में लोगों की समस्याओं का हुआ निस्तारण
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया)
प्रशासन गांवो के संग शिविर में वल्लभनगर प्रधान से ग्रामीणों की मांग पर दिए 10 लाख रुपये की सी सी रोड का कार्य विकास अधिकारी ने दी कार्य की हाथों हाथ दी स्वीकृति
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अडिंदा प्रशासन गांव के संग शिविर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा क्षेत्र में सीसी रोड की मांग पर वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची ने शिविर में विकास अधिकारी को मोर फला हेमा जी के घर से बाबूलाल के घर तक एवं हैंगर माता मंदिर से गौरमा फला कालू लाल के घर तक रोड निर्माण के लिए पांच लाख (₹500000) की स्वीकृति दिलवा कर 5 दिन के अंदर कार्य करवाने के लिए कहा गया ।
ग्राम पंचायत अडिन्दा में किये गये मुख्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट : राजस्व विभाग : 1. खाता दुरस्ती 2. नामान्तरण 3. सहमति बंटवारा 4. राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपि 5. प्रमाण पत्र पंचायती राज विभाग : 1. पट्टे वितरण 2. जॉबकार्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग : 1. शिविर में लाभान्वितो की संख्या : - 25 127 - 05 : - 165 : 56 - 76 : - 25 149 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 1. मुख्यमंत्री वृद्वजन सम्मान पेंशन योजना : - 07 आवेदन 2. मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना : 03 आवेदन इस पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौर, विकास अधिकारी रमेश वर्मा तहसीलदार छगन लाल रेगर ग्राम पंचायत सरपंच वर्दी बाई रावत,कुंदन सिंह कच्छेर, प्रेम लाल रावत, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कालू लाल रावत एवं पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मीणा के द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।