कस्बे के वार्ड नंबर 13 में पेयजल आपूर्ति को लेकर किया विधायक का घेराव
कस्बे के वार्ड नंबर 13 में पेयजल आपूर्ति को लेकर किया विधायक का घेराव, महिलाओं ने खूब सुनाई खरी खोटी बिना कोई आश्वासन दिए निकले विधायक
खैरथल :- कस्बे के वार्ड नंबर 13 की पेयजल व्यवस्था सुचारु करवाने की मांग को लेकर नाराज महिलाओं ने मातौर रोड पेट्रोल पंप के पास विधायक दीपचन्द खैरिया की गाड़ी के सामने जमकर विरोध दर्ज करवाते हुए तत्काल पानी सप्लाई कराने की मांग की ।
लेकिन विधायक खैरिया ने महिलाओं का उग्र रूप देखते हुए मौके से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी
बाद में महिलाओं ने विधायक के नजदीकी पूर्व शिक्षाविद जसवंतसिंह आर्य को खूब उलाहना देते हुए बहस की ।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस के आने पर महिलाओ ने थानाधिकारी दारासिंह को गत सप्ताह उनके द्वारा दो दिन में पानी भिजवाने के आश्वासन का ध्यान दिलाया ।थानाधिकारी द्वारा जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ट अभियंता को बार बार फोन मिलाने पर भी दोनों अधिकारियों ने फोन नही उठाया ।
विदित होगा वार्ड में विगत कई वर्षों से पेयजल व्यवस्था ठप पड़ी हुई है ।आधे वार्ड में पानी आता है आधा इलाका में नलों में मात्र हवा आती है।वार्ड में कोई जलस्त्रोत या बोरिंग नही होने से पेयजल सप्लाई अन्य वार्डो की बोरिंग से होती है वह अब नकारा साबित हो रही है ।
वार्ड वासियों को पेयजल दूरदराज के क्षेत्रों से लाना पड़ रहा है वहीं महंगे भाव के टैंकर गिरवाने को मजबूर हो रहे हैं । जलदाय विभाग को इस संबंध में कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई गई परंतु जलदाय विभाग पेयजल सप्लाई देने में नाकाम साबित हो रहा है । वहीं वार्डवासियों में जलदाय विभाग के प्रति गहरा रोष पनप रहा है ।
खैरथल से हीरालाल भूरानी